स्पोर्ट्स डेस्क- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर खुलकर बात की है, साथ ही पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह को लेकर बड़ी बात भी कही।
एडम गिलक्रिस्ट ने बताया कि एक कैच छूटने की वजह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया था। एडम गिलक्रिस्ट ने 12 साल बाद इस बात की पुष्टि की है, कि उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण का एडिलेड टेस्ट मैच में जैसे ही कैच छोड़ा उन्होंने तय कर लिया था कि अब वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने एक लाइव कनेक्ट शो में कहा है कि अगर आप टेस्ट मैच में वीवीएस लक्ष्मण जैसे बल्लेबाज का कैच छोड़ते हैं तो फिर मुझे लगता है कि ये संन्यास लेने का सही कारण है, आप उन्हें ज्यादा मौके नहीं दे सकते थे, गिलक्रिस्ट कहते हैं कि वो हमेशा अच्छे फॉर्म में रहते हुए संन्यास लेना चाहते थे, एडम गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि वो अक्सर यही सोचते थे कि वो तब क्रिकेट से संन्यास लेंगे जब लोग कहेंगे कि आप खेलते रहो आप क्यों संन्यास ले रहे हो, न कि ये कहें कि आप संन्यास क्यों नहीं ले लेते।
गौरतलब है कि एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2008 में ही एडिलेड में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में ही संन्यास लेने का घोषणा कर दी थी, तब उस समय ऐसी खबरें थीं कि एडम गिलक्रिस्ट ने वीवीएस लक्ष्मण का कैच छोड़ने के चलते उन्होंने ये फैसला लिया है, भारत के खिलाफ उस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के बीच में ही एडम गिलक्रिस्ट ने अपने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौका दिया था, ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज 2-1 से जीती थी, और अब इस बात की पुष्टि खुद एडम गिलक्रिस्ट ने कर दी है लेकिन 12 साल बाद।
एडम गिलक्रिस्ट कहते हैं कि वीवीएस लक्ष्मण भारत के बाकी बल्लेबाजों के साथ हमारे खिलाफ काफी रन बनाते थे और फिर उसके बाद हरभजन सिंह आकर विकेट लेते थे, गौर करने वाली बात है कि वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 49.67 की औसत से रन बनाए हैं, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्सर काफी लय में नजर आते थे।