शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के नया रायपुर स्थित के.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्टस डे का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों के साथ उनके पालक भी शामिल हुए. बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने अंदर की खेल प्रतिभा को उजागर किया.
कार्यक्रम में स्वराज एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ के स्टेट न्यूज़ कार्डिनेटर संदीप अखिल एवं डॉ. रश्मि दुबे मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई. संदीप अखिल द्वारा खेल के विजेताओं को सम्मान दिया गया और कहा कि भारत के बच्चों में लव कुश जैसा साहस जो अश्वमेध के घोड़े को भी रोक लेने का साहस है. साथ ही विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत का महत्व समझाने के साथ-साथ विनम्रता के गुण को अपनाने की सीख दी.
के.पी.एस के डायरेक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने बताया की बच्चों को फिट रहने के साथ पढ़ाई के अलावा खेल और अन्य विधा के महत्व को समझाना पढ़ता हैं.
के पी एस की प्रिंसिपल अपर्णा त्रिपाठी ने बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल किया गया था. जिससे उनका सर्वागींण विकास हो सके आज के समय में शिक्षा के साथ अन्य विधा में भी बच्चे आगे आये इस लिए ऐसे आयोजन रखे जाते है. खेल के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम की बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी.