स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में इन दिनों हॉकी वर्ल्ड कप चल रहा है, जहां मेजबान भारत का मुकाबला आज कनाडा की टीम से है. मैच पर दुनिया भर की नजर रहेगी, क्योंकि मौजूदा समय में भारतीय टीम जहां अपने फॉर्म में चल रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर कनाडा की टीम भी बेहतर खेल दिखा रही है, और कई अहम मौकों पर भारतीय टीम को हरा भी चुकी है. ऐसे में इस मुकाबले में भारतीय टीम किसी भी कीमत पर कनाडा की टीम को हल्के में नहीं ले सकती है.
भारत के सामने कनाडा की चुनौती
वर्ल्ड कप में भारत और कनाडा के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा, मैच भारतीय समयानुसार अब से कुछ ही देर से शुरू होगा, मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
टूर्नामेंट में भारतीय टीम की पोजिशन
मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अबतक बेहतर खेल दिखाया है, भारतीय टीम पूल सी में अभी टॉप बरकरार है क्योंकि भारतीय टीम के भले ही 4 प्वाइंट हैं लेकिन गोल का एवरेज बेहतर है, इसलिए वो अपने पूल में टॉप पर बरकरार है. कनाडा का एक अंक ही हैं, लेकिन बेहतर गोल औसत की वजह से ये टीम भी टॉप थ्री में है.
मौजूदा टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 5-0 से हराया, और फिर बेल्जियम के साथ 2-2 से ड्रॉ रहा मुकाबला. वहीं बात कनाडा टीम की करें तो मौजूदा टूर्नामेंट में इस टीम को पहले बेल्जियम ने हराया, और फिर ये टीम साउथ अफ्रीका के साथ 1-1 से ड्रॉ खेली.
वैसे देखा जाए तो भारत और कनाडा का ये मुकाबला क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से खास है क्योंकि इस मैच में जीत हासिल करते ही भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. लेकिन भारतीय टीम कनाडा की टीम को हल्के में भी नहीं ले सकती है क्योंकि कई ऐसे टूर्नामेंट फंसे हैं जहां भारतीय टीम को कनाडा की टीम ने अहम मुकाबलो में हरा दिया है, ऐसे में भारतीय टीम को सजग होकर ही खेलना होगा.