स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है, मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है जहां तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है, और दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं.

टीम इंडिया की दूसरी पारी

पहली पारी में 15 रन की बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, जहां टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. मुरली विजय 18 रन बनाकर आउट हुए, और लोकेश राहुल 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके अलावा दिन का खेल खत्म होने से पहले विराट कोहली भी 34 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, एक छोर से अभी भी क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा डटे हुए हैं. पुजारा ने दूसरी पारी में भी दिन का खेल खत्म होने से पहले 40 रन बना लिए हैं. पहली पारी में भी पुजारा ने शानदार शतकीय पारी खेली थी.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 पर सिमटी

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रन पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. टीम इंडिया के गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और  आर अश्विन ने 3-3 विकेट निकाले, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट मिले.

टीम इंडिया की पहली पारी

इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे. जहां चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतकीय पारी खेली, पुजारा ने 123 रन की पारी खेली थी.