कुंदन कुमार, पटना। बिहार सरकार में खेल सह आईटी मंत्री श्रेयसी सिंह अभी भी अविवाहित हैं। उनकी उम्र लगभग 38 साल है। बिहार सरकार में पहली बार में वो मंत्री बनी हैं और अब लोग यह सवाल पूछने लगे हैं कि आखिर वो शादी कब करेंगी?

श्रेयसी सिंह ने बताया कब करेंगी शादी?

हालही में जब भागलपर में मीडिया ने उनसे यह सवाल किया की वह शादी कब करेंगी? तो उन्होंने इसका जवाब हंसकर दिया और कहा कि, जब कभी योग्य लड़का मिलेगा तो शादी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि, सामाजिक रूप से शादी सभी को करना है। इसमें कहां कोई दिक्कत है? जब शादी करेंगे तो, सभी को सूचना मिल जाएगी। श्रेयसी सिंह का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

भागलपुर में बनेगी ओलंपिक स्तर की बैडमिंटन अकादमी

इस दौरान श्रेयसी सिंह ने खेल, विकास और राजनीति से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी बात सामने रखी। उन्होंने कहा कि, भागलपुर में जल्द ही ओलंपिक स्तर की बैडमिंटन अकादमी बनेगी, जबकि बांका के ओढ़नी डेम में इंटरनेशनल लेवल का वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, यह कदम बिहार के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित करने और राज्य की खेल पहचान को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बाप-बेटे में पड़ी फूट! राज्यसभा में सीट की मांग पर अड़े जीतन राम मांझी को संतोष मांझी की नसीहत, कहा-मीडिया के सामने नहीं करते…