स्पोर्ट्स डेस्क- आज टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कई खिलाड़ियों को जगह दी गई है। टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है तो वहीं इस 15 सदस्यीय टीम में युवा खिलाड़ियों पर भी जोर दिया गया है।इस टीम में बंगाल की खिलाड़ी रिचा घोष नया चेहरा है, इसके अलावा टीम  में किसी नए खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है।

 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम     

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जो भारतीय टीम चुनी गई है उसमें हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, रिचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी।

 जानिए कब से है टी-20 वर्ल्ड कप

टी-20 वर्ल्ड कप मौजूदा साल 21 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा, आईसीसी का ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

 भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला मुकाबला

टूर्नामेंट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिस पर सबकी नजर रहेगी।