नई दिल्ली. भारत को अंडर -19 विश्व कप जीताने वाले 28 साल के क्रिकेटर स्मित पटेल ने संन्यास का फैसला कर लिया है. उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि अमेरिका में जाकर अपना करियर बना सके. बीसीसीआई के वर्तमान नियमों के मुताबिक, भारत का कोई भी क्रिकेटर बिना संन्यास लिए किसी विदेशी लीग में नहीं खेल सकता है.
स्मित पटेल ने कहा कि मैंने बीसीसीआई के साथ सारे पेपरवर्क पूरे कर लिए हैं. मैंने उन्हें अपना रिटायरमेंट लेटर भेजा है. इसलिए मेरा अब भारत के साथ क्रिकेट करियर के सफर का अंत हो गया है’ पटेल इस साल कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भी खेलते नजर आएंगे, जो सितम्बर-अक्टूबर में आईपीएल 2021 होने से पहले आयोजित की जाएगी. इस टूर्नामेंट में स्मित पटेल जेसन होल्डर की कप्तानी वाली बारबाडोस ट्रिडेंट्स की टीम का हिस्सा होंगे.
टूर्नामेंट की शुरुआत 28 अगस्त से होगी और फाइनल मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. कोरोना वायरस के चलते सभी मैच वार्नर पार्क में ही खेले जाएंगे. भारत की तरफ से वह इस लीग में खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं. पिछले साल लेग स्पिनर प्रवीण तांबे त्रिनिदाद एंड टोबैगो की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे.