स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-14 में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू (आरसीबी) के बीच मुकाबला खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम रोमांचक मुकाबले में महज एक रन से मैच गंवा दी, आरसीबी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 172 रन का टारगेट सेट किया था, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 170 रन ही बना सकी।

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की बल्लेबाजी

आईपीएल सीजन-14 में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए, आरसीबी की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 11 गेंद में 12 रन बनाए इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके, देवदत्त पडिक्कल ने 14 गेंद में 17 रन बनाए, तीन चौके लगाए, रजत पाटीदार ने 22 गेंद में 31 रन की पारी खेली, पारी में 2 सिक्सर लगाए, ग्लेन मैक्सवेल ने 20 गेंद में 25 रन बनाए पारी में एक चौका और 2 सिक्सर लगाए, एबी डिविलियर्स ने आखिर में शानदार पारी खेली और महज 42 गेंद में ही 75 रन की पारी खेल दी, डिविलियर्स ने पारी में चौके तो 3 लगाए लेकिन 5 सिक्सर लगाए, और आखिरी के ओवर्स में जमकर रन बटोरे जिसकी बदौलत आरसीबी की टीम 171 रन तक पहुंच सकी। वाशिंगटन सुंदर ने 9 गेंद में 6 रन बनाए।

इसे भी पढ़े- इंडिया में ऑक्सीजन संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा काम, जमकर हो रही है तारीफ

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी

बात दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों कि करें तो इस मैच में ईशांत शर्मा को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था जहां ईशांत शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की, विकेट तो एक ही हासिल किया लेकिन 4 ओवर में महज 26 रन ही खर्च किए, कैगिसो रबादा ने 4 ओवर में 38 रन लुटाए एक विकेट हासिल किया, आवेश खान ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 24 रन खर्च किए और एक विकेट लिया, अमित मिश्रा ने 3 ओवर में 27 रन खर्च किए एक विकेट लिया अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 33 रन खर्च किए एक विकेट लिया। हलांकि मार्कस स्टोइनिस को जरूर आखिरी ओवर दिया गया लेकिन स्टोइनिस ने एक ओवर में ही 23 रन खर्च कर दिए।

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की बात करें तो आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत नहीं दे सके, शिखर धवन ने 7 गेंद में 6 रन बनाए, पारी में एक चौका लगाया, पृथ्वी शॉ ने 18 गेंद में 21 रन बनाए, तीन चौका लगाया, स्टीवन स्मिथ ने 5 गेंद में 4 रन बनाए, मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंद में 22 रन बनाए। हलांकि रिषभ पंत और हेटमायर ने आखिर के कुछ गेंद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके, शिमरॉन हेटमायर ने जहां 25 गेंद में 53 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी इस पारी में हेटमायर ने 2 चौका और 4 सिक्सर लगाए, रिषभ पंत ने 48 गेंद में नाबाद 58 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में रिषभ ने 6 चौके लगाए।

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की गेंदबाजी  

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के गेंदबाजों की बात करें तो आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की, हर्षल पटेल ने जहां 2 विकेट निकाले तो वहीं मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया, आखिरी के 6 गेंद में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी की टीम को एक रन से जीत दिला दी। जेमिंशन ने भी एक विकेट हासिल किया।

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material