स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला भी खत्म हो चुका है, जहां सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी, और चार मैच की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.
सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार दोहरा शतक जड़ा था जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही मजबूत पकड़ बनाकर मैच में भी अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही थी और सीरीज में 1-0 से की बढत हासिल कर ली थी लेकिन फिर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त कमबैक किया और इंग्लैंड को बड़ी हार दी, और सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ चुकी है.
सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कोई बहाना नहीं बनाया, बल्कि अपनी टीम और विरोधी टीम को लेकर खुलकर बात की.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि टीम इंडिया ने उनकी टीम को खेल के हर विभाग में पछाड़ा, जीत का श्रेय पूरी भारतीय टीम को जाता है. उन्होंने हमें तीन विभागों में पराजित किया, यह हार हमारे लिए सीख लेने वाली है, हमें ऐसे माहौल में जहां स्पिन गेंदबाजों को फायदा पहुंचता है, उसमें स्कोर करने का रास्ता खोजना होगा.
जो रूट आगे कहते हैं हमारे गेंदबाजों को ऐसे माहौल में बल्लेबाज पर दबाव बनाना सीखना होगा, हमें एक ही बल्लेबाज को छह गेंद खिलानी होंगी, मैच के पहले दिन हमने थोड़ा बेहतर खेला और विरोधी टीम को आसानी से रन नहीं बनाने दिए, दूसरे दिन इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था, फिलहाल चार मैच की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है, हम अगले दो मुकाबलों के लिए उत्साहित हैं, हम अगले मैच में अतिरिक्त स्पिनर खिला सकते हैं.