नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से बीच में ही रोके गए IPL 2021 को लेकर बड़ा खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार IPL 2021 से 30 से ज्यादा खिलाड़ी बाहर आ सकते हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए मुकाबले यूएई में आयोजित करने की तैयारी में है. IPL 2021 के बाकी बचे मैचों का आगाज 19 या 20 सितंबर से हो सकता है, वहीं फाइनल मैच यूएई में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा, लेकिन 30 से ज्यादा खिलाड़ी बाहर होने की खबर है.

 IPL 2021 से बाहर हो सकते हैं खिलाड़ी

इस दौरान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की आईपीएल में भाग लेने की संभावना बेहद कम है.इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स (Ashley Giles) ने साफतौर पर कह दिया है कि उनका कोई खिलाड़ी आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों में नहीं खेलेगा.

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी

जाइल्स ने ईएसपीएन क्रिकइंफो में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कहा, ‘हम अपने खिलाड़ियों को आराम जरूर देंगे, लेकिन आईपीएल खेलने के लिए नहीं. हमने अपना कार्यक्रम तय कर लिया है. अब हम चाहते हैं कि हमारे बेहतरीन खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप और एशेज के लिए तैयार रहें.

IPL 2021 में इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी जबकि ऑस्ट्रेलिया के 18 खिलाड़ी खेल रहे थे. इसमें इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन कोलकाता नाइट राडर्स की कमान संभाल रहे हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेलते हैं, तो सबसे ज्यादा दिक्कत दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को होगी. राजस्थान की टीम को पूरी तरह बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर पर निर्भर है.

ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स-

 सैम करेन, मोईन अली, जेसन बेहरनडोर्फ

कोलकाता नाइट राइडर्स-

ऑयन मॉर्गन, पैट कमिंस, बेन कटिंग

मुंबई इंडियंस-

क्रिस लिन, नाथन कूल्टर नाइल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-

ग्लेन मैक्सवेल, एडम जंपा, डैनियल क्रिश्चियन, केन रिचर्डसन

पंजाब किंग्स-

 क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झाय रिचर्डसन, राइली मेरिडिथ, मोइजेज हेनरिक्स

दिल्ली कैपिटल्स-

स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स

सनराइजर्स हैदराबाद-

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श,

राजस्थान रॉयल्स-

 बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, एंड्रयू टाइ, लियाम लिविंगस्टोन

 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक