स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इग्लैंड के बीच चेन्नई में चल रहे टेस्ट मैच में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है जहां दो दिन का खेल खत्म होने तक मैच में टीम इंडिया का दबदबा कायम है, या यूं कहें कि टीम इंडिया मजबूत पोजिशन पर है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंडियन फिरकी गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला, आर अश्विन की फिरकी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज बेबस नजर आए।
आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए, और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, 5 विकेट लेकर अश्विन ने हरभजन सिंह का एक स्पेशल रिकॉर्ड तो ब्रेक किया ही, साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो दुनिया का कोई भी गेंदबाज अबतक नहीं कर सका है।
इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मामले में हरभजन को छोड़ा पीछे
आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट लेकर हरभजन सिंह के भी एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है, आर अश्विन ने हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए घरेलू सरजमीं पर 265 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं आर अश्विन ने अब घरेलू सरजमीं पर 266 विकेट हासिल कर लिए हैं। और इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, अनिल कुंबले पहले नंबर पर हैं, कुंबले ने भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा 350 विकेट हासिल किए हैं।