स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन का शतक यादगार रहेगा, वजह है जिस तरह के टर्निंग ट्रैक में बल्लेबाजों के लिए क्रीज पर खड़े रहना मुश्किल हो रहा है, उस तरह की मुश्किल पिच पर आर अश्विन ने न केवल टीम के लिए अहम रन जुटाए बल्कि शानदार शतक भी जड़ा जो उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक रहा।
आर अश्विन ने 148 गेंद में 106 रन की पारी खेल दी, अपनी इस पारी में अश्विन ने 14 चौके और 1 सिक्सर लगाए। आर अश्विन की इस पारी की तारीफ अब क्रिकेट के बड़े बड़े दिग्गज कर रहे हैं।
अश्विन ने बना दिए कई रिकॉर्ड
आर अश्विन ने चेन्नई में मैच के तीसर दिन शानदार शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं, आर अश्विन के इंटरनेशनल टेस्ट करियर का ये पांचवां शतक था, लेकिन शतक के साथ ही विकेट लेने का कारनामा उन्होंने तीसरी बार किया है, इस मामले में आर अश्विन अब सिर्फ इंग्लैंड के इयान बाथम से पीछे हैं, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान बाथम ने पांच बार ऐसा किया है जब उन्होंने मैच में शतक भी जमाया और उसी मैच में पांच विकेट भी लिया।
जानिए कहा-कहां अश्विन ने ये कमाल किया
आर अश्विन ने सबसे पहले ये कारनामा नवंबर 2011 में मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था, तब उन्होंने 103 रन की शतकीय पारी खेलने के अलावा पांच विकेट भी झटके थे।
इसके बाद जुलाई 2016 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 113 रन की शतकीय पारी खेली थी और उसी मैच में सात विकेट हासिल किए थे। अब तीसरी बार चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ शतक भी जमाया और 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया।