भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी. यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लिया है. उनका कहना है कोरोना महामारी के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह फैसला लिया गया है. स्टेडियम में भीड़ उमड़ रही है. कोरोना फैलने की आशंका है.

50 फीसदी दर्शकों को मैच देखने की मिली थी अनुमति

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने पिछले मैच में 50 फीसदी दर्शकों को मैच देखने के लिए स्टेडयम में आने की अनुमति दी थी. अब दर्शकों में निराशा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के सभी मुकाबले खेल जा रहे हैं, लेकिन अब बिना दर्शक के ही मैच खेले जाएंगे.

टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे

गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम 1 लाख 10 हजार दर्शकों की क्षमता है. क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को टी20 मैच देखने की इजाजत दी थी. इस लिहाज से 60 हजार दर्शक एक वक्त पर मैच का मजा उठा सकते थे, लेकिन BCCI के फैसले ने लोगों को निराश कर दिया है. जिन लोगों ने अगले मैच के लिए टिकट खरीदा है, उनको पैसे वापस किए जाएंगे.

क्या रायपुर स्टेडियम में भी लगेगी पाबंदी ?

छत्तीसगढ़ के शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भी दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट मैच में लोगों की खासी भीड़ आ रही है. हाल ही में भारत लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के साथ मैच रहा. इस मैच में लगभग 90  प्रतिशत भीड़ देखने को मिली. कही इस पर भी BCCI कुछ निर्णय लेने के फिराक में तो नहि है, ये आने वाला वक्त बताएगा.