नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने नया रिकार्ड बनाया है. गेल ने टी-20 क्रिकेट में 14 हजार रनों का आंकड़ा पार कर दिया है. ऐसा करने वाले वे दुनिया के एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं.
यह कमाल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में किया है. गेल ने 38 गेंद पर 67 रनों की लाजवाब पारी खेली. इस दौरान खेल गेल के बल्ले से 7 छक्के और 4 चौके निकले.
इस मैच से पहले गेल के खाते में 13,971 रन थे, 67 रनों की पारी के साथ उन्होंने 14,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. गेल की आतिशी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की. क्रिस गेल की इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिस गेल की फॉर्म में वापसी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए बड़ी राहत की बात है. गेल ने अपनी यह पारी ड्वेन ब्रावो और कप्तान कीरोन पोलार्ड को डेडिकेट की है. ब्रावो ने इस मैच से पहले गेल के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि गेल ने सालों तक टीम का भार अपने कंधों पर उठाया है और अब टीम की बारी है. गेल ने मैच के बाद कहा कि ब्रावो और पोलार्ड ने उन्हें मुश्किल समय पर सपोर्ट किया.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए. मोएसिस हेनरिक्स ने 33 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से हेडेन वॉल्श जूनियर ने 18 रन देकर दो विकेट झटके. जवाब में वेस्टइंडीज ने 42 रनों तक दो विकेट खो दिए थे. आंद्रे फ्लेचर और लेंड्ले सिमंस चार और 15 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया. इसके बाद गेल और निकोलस पूरन ने मिलकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई.
Read more– Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक