स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच राजकोट में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने 36 रन से मुकाबला जीत लिया है, टीम इंडिया ने 341 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में कंगारुओं की टीम 49.1 ओवर में 304 रन पर ही ढेर हो गई।

टीम इंडिया ने 36 रन से जीता मैच

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 341 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कंगारुओं की टीम ने एक बड़े टारगेट का पीछा तो तेजी से किया लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों के विकेट समय समय पर निकालते रहे जिसके  चलते कंगारुओं की पूरी टीम ऑलआउट हो गई और भारतीय टीम मुकाबला 36 रन से जीतने में कामयाब रही।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों में स्टीवन स्मिथ ने जरूर शानदार पारी खेली लेकिन अपने शतक से चूक गए स्मिथ को 98 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया, स्टीवन स्मिथ ने 102 गेंद का सामना किया।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

टीम इंडिया की गेंदबाज

टीम इंडिया के गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की जहां टीम के सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए लेकिन जसप्रीत बुमराह 9.1 ओवर में 32 रन खर्च करके 1 विकेट निकाले, इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 3 विकेट निकाले लेकिन 10 ओवर में 77 रन लुटाए, नवदीप सैनी ने 10 ओवर में 62 रन खर्च किए 2 विकेट निकाले, रविंन्द्र ज़डेजा ने 10 ओवर में 58 रन खर्च किए 2 विकेट निकाले, 10 ओवर में 65 रन खर्च करके कुलदीप यादव ने भी दो विकेट निकाले।

टीम इंडिया ने रखा था 341 का टारगेट

सीरीज के दूसरे वनडे मैच में टॉस का बॉस ऑस्ट्रेलिया बना था और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 340 रन बनाए थे। टीम इंडिया के बल्लेबाजों में पहले विकेट के लिए रोहित और धवन ने 81 रन की साझेदारी की, रोहित शर्मा ने जहां 44 गेंद में 42 रन बनाए, शिखर धवन शतक से चूक गए और 96 रन बनाकर आउट हो गए, अपनी इस पारी में धवन ने 90 गेंद का सामना किया पारी में 13 चौका 1 सिक्सर लगाया। विराट कोहली इस मैच में तीसरे नम्बर पर ही बल्लेबाज़ी करने उतरे, और 76 गेंद में 78 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट हो गए, लोकेश राहुल 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जहां ताबड़तोड़ पारी खेली लोकेश राहुल ने 52 गेंद में 81 रन बनाए अनलकी रहे रन आउट हो गए अपनी इस पारी में लोकेश राहुल 6 चौका 3 सिक्सर लगाए। इसके अलावा रविन्द्र जडेजा 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में एडम जम्पा ने 3 विकेट निकाले और 2 विकेट केन रिचर्डसन को मिला।

लोकेश राहुल बने मैन ऑफ द मैच

मैच में शानदार प्रदर्शऩ के लिए लोकेश राहुल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

सीरीज 1-1 से बराबरी पर

3 मैच की वनडे सीरीज में दो मुकाबले हो चुके हैं जहां अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले वनडे मैच में जीत हासिल की थी तो टीम इंडिया ने सीरीज के दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज की। अब सीरीज के तीसरे वनडे मैच में जो भी टीम बाजी मारेगी जीत उसी की होगी।