नई दिल्ली। सोशल मीडिया में ट्रोल होने के बाद क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी विवादित इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए माफी मांगी है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा है. उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा कि ‘इंस्टाग्राम पर कल लगाई गई एक स्टोरी के लिए मैं माफी मांगता हूं और साथ सफाई देना चाहता हूं. मुझे वॉट्सएप्प पर एक तस्वीर मिली थी, जिसे मैंने बिना पढ़े और समझे शेयर कर दी. मैं अपनी गलती को स्वीकार करता हूं.’

हरभजन ने आगे लिखा कि ‘यह मेरी गलती थी और मैं इसको स्वीकार करता हूं. इस पोस्ट में जो तस्वीर है, मैं उन लोगों को किसी भी तरह से सपोर्ट नहीं करता हूं. मैं एक ऐसा सिख हूं, जो भारत के लिए लड़ेगा न कि भारत के खिलाफ. मैं राष्ट्र की भावनाओं को आहत करने पर बिना शर्त माफी मांगता हूं. अपने देशवासियों के खिलाफ मैं ना किसी समूह का समर्थन करता हूं और ना ही कभी करूंगा. मैंने इस देश के लिए 20 साल खून और पसीना बहाया है, मैं कभी किसी ऐसी बात को समर्थन नहीं करूंगा, जो भारत के खिलाफ हो.’

बता दें कि भारत क्रिकेट टीम के स्पिनर हरभजन सिंह अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया में सुर्खियों में थे. हरभजन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं वर्षगांठ पर स्वर्ण मंदिर के अंदर मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले को श्रद्धांजलि दी और उन्हें शहीद कहने का संकेत दे दिया. हालांकि उन्होंने इस दौरान भिंडरावाले का नाम नहीं लिया. इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने उनकी कड़ी आलोचना की थी.

बता दें कि 1984 में पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाने का निर्देश दिया था. ऑपरेशन ब्लू स्टार एक जून से 8 जून तक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में चलाया गया था. इस ऑपरेशन में जरनैल सिंह भिंडरावाले की मौत हो गई थी.  यह भारतीय सेना की ओर से किया गया एक बड़ा मिशन था.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22