स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा, उससे पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत दूसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं, रिषभ पंत को सीरीज के पहले वनडे मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय पैट कमिंस की एक गेंद हेलमेट में लगी थी जिसमें वो अपना विकेट भी खो बैठे थे, जिसके बाद वो फील्डिंग के दौरान विकेटकीपिंग करने मैदान पर नहीं उतरे, लोकेश राहुल ने उनकी जगह पर विकेटकीपिंग की थी।

बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि रिषभ पंत सीरीज के दूसरे वनडे मैच में नहीं खेलेंगे तीसरे वनडे मैच में उनकी उपस्थिति रिहैबिलिटेशन प्रोटोकॉल के आधार पर ही तय की जाएगी, बयान में कहा गया है कि पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी करते हुए हेलमेट में गेंद लगने से रिषभ पंत को थोड़ी परेशानी हुई थी और इसलिए उन्होंने मैच में आगे हिस्सा नहीं लिया था उन्हें रात में अस्पताल ले जाया गया था। वो सामान्य हैं उनकी स्कैन रिपोर्ट सारी सामान्य हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वो रिहैबिलिटेशन प्रोटोकल के लिए एनसीए बंग्लुरू जाएंगे।

गौरतलब है कि सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 19 जनवरी को ही बंग्लुरू में ही खेला जाएगा।