![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां इंग्लैंड टीम की पहली पारी को टीम इंडिया ने 112 रन पर ही ढेर कर दिया है, टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए, टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है।
इंग्लैंड ने जीता टॉस
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने की फैसला किया।
112 पर ढेर इंग्लैंड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की पहली पारी महज 112 रन पर ही ढेर हो गई, इंग्लैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, इंग्लैंड के बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा नहीं बना सका, इंग्लैंड के बल्लेबाजों में कप्तान जो रूट 17 रन बनाकर आउट हुए, डॉम सिबली, जॉनी बेयरस्टो दोनों ही बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल सके, बेन स्टोक्स 6 रन, ओली पोप 1 रन बनाकर आउट हुए। फोक्स 12 रन आर्चर ने 11 रन बनाए।
फिरकी का चला जादू
टीम इंडिया के गेंदबाजों में फिरकी गेंदबाजों का जादू चला, जहां अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किए, तो वहीं आर अश्विन को 3 विकेट हासिल हुए जबकि एक विकेट ईशांत शर्मा ने लिया, ईशांत शर्मा अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं जो उनके लिए एक बड़ी एचीवमेंट है, जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला।