नई दिल्ली। गोल्फ के जाने माने खिलाड़ी टाइगर वुड्स मंगलवार को लॉस एंजिल्स में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. इलाज के लिए वुड्स को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
वुड्स के साथी मार्क स्टाइनबर्ग ने कहा कि दुर्घटना से वुड्स के पैर में चोट लगी है. वह अभी भी सर्जरी करा रहे हैं. उन्होंने घटना की गोपनीयता बनाने और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्फर वुड्स खुद गाड़ी चला रहे थे. उसके साथ कोई नहीं था. गाड़ी की स्पीड काफी ज्यादा थी. इसी दौरान उनकी कार बीच के डिवाइडर से जा टकराई और कार ने नियंत्रण खो दिया. वुड्स को कार से निकाला तो वह काफी घायल थे. उनके कई जगह चोटें लगी थीं.
बता दें कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गोल्फरों में टाइगर वुड्स की गिनती होती है. उन्होंने 15 प्रमुख गोल्फ चैंपियनशिप जीती हैं.