रायपुर। 44वां चेस ओलंपियाड 28 जुलाई से भारत में खेला जाएगा. चेन्नई के समीप महाबलिपुरम में होने वाले इस आयोजन में दुनिया भर के फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं. इस विश्व स्तरीय आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महासचिव गुरुचरण सिंह होरा को आमंत्रण मिला है. इसके साथ ही महासचिव गुरुचरण सिंह होरा को शतरंज ओलंपियाड के लिए ऑफिशियल नियुक्त किया गया है.

महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि चेस ओलंपियाड का आयोजन भारत में पहली बार हो रहा है. इस बार के ओलंपियाड में कुल 188 देश हिस्सा ले रहे हैं. यह संख्या अब तक आयोजित किसी भी ओलंपियाड से ज्यादा है. प्रधानमंत्री मोदी चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 28 जुलाई को 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि 44वे शतरंज ओलंपियाड का भारत आना अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना है. जब फीडे ने शतरंज ओलंपियाड मशाल की शुरुआत भारत से करने की घोषणा की तो यह मौका भारत के लिए इतना बड़ा बन जाएगा यह किसी नें भी नहीं सोचा था.

लेकिन भारतीय शतरंज संघ के प्रयासों से शतरंज मशाल का उद्घाटन खुद देश के प्रधानमंत्री ने करते हुए जब इसे देश के महानतम शतरंज खिलाड़ी पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को सौंपा, तो जैसे देश की शतरंज ने एक नई दौड़ लगा दी. अगले दिन दिल्ली के लाल किले से होते हुए यह मशाल, लद्दाख, श्रीनगर, जम्मू, धर्मशाला और शिमला का सफर तय कर करते हुए 16 जुलाई को रायपुर पहुंची, यहाँ भव्य स्वागत करते हुए हैदराबाद के लिए रवाना किया गया था. यह मशाल भारत के 75 शहरों का सफर तय करते हुए चेन्नई के महाबलीपुरम पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें : अस्वस्थ मन का कारण है कषाय, श्रावण मास में करें बुध और चंद्रमा को प्रसन्न…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक