स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच जीतकर भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाना है. इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया है.

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज खेलने के बाद इस महीने यानी अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी रवाना हो जाएगी. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए भारतीय टीम लगातार टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं हार्दिक ने टी20 विश्व कप के मद्देनजर बेंगलरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है.

बता दें कि हार्दिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इसमें वह दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. हार्दिक और टीम इंडिया के प्रशंसक इसे बार-बार देख कर रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में हार्दिक ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण विश्व क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई है. इसलिए आज उनके प्रशंसक मैदान पर उनको खेलते हुए देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं.

इस ऑलराउंडर का फिट रहना जरूरी

हार्दिक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. टीम मैनेंजमेंट का मानना है कि टी20 विश्व कप में हार्दिक तरोताजा होकर मैदान पर उतरे. वे एक खास खिलाड़ी हैं और उनका फॉर्म में रहना जरुरी है. टीम के लिए उनका फिट रहना फायदेमंद साबित होगा. हार्दिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से मिले आराम का फायदा उठा रहे हैं. वे बेंगलुरु के एनसीए में जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. उन्होंने अपनी एक वीडियो पोस्ट की है. इसमें वह अपने शारीरिक मजबूती पर काम करते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : गांधी जयंती पर सीएम बघेल का युवाओं को संदेश,’नौकरी के लिए इंतजार नहीं करना, बनो स्वावलंबी…’

विश्व के लिए चयनित भारतीय टीम

15 सदस्यीय भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी : मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus