स्पोर्ट्स डेस्क- अभी हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ी बात कही थी, जहां रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ की थी. उनकी तारीफ में कहा था कि पृथ्वी शॉ और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बीच कई समानताएं हैं. उन्होंने कहा उसकी लंबाई कम है.

हेड कोच रिकी पोंटिंग के बाद अब पृथ्वी शॉ ने कही ये स्पेशल बात, बैकग्राउंड में आखिर चक दे इंडिया फिल्म के गाने की बात क्यों आई ?

सचिन तेंदुलकर की तरह लेकिन वो गेंद को फ्रंट और बैक फुट दोनों पर काफी ताकत के साथ हिट करता है. स्पिन को भी काफी अच्छी तरह खेलता है. शॉ की बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा था कि पिछले साल अपनी बल्लेबाजी को लेकर उसका रोचक सिद्धांत था. जब वो रन नहीं बना रहा होता, तो वह बल्लेबाजी नहीं करेगा. जब वह रन बना रहा होता है, तो हमेशा बल्लेबाजी करना चाहता है. अब कोच रिकी पोंटिंग के बाद खुद पृथ्वी शॉ ने रिकी पोंटिंग के बारे में ऐसा कुछ कह दिया है जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग को लेकर युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने कहा है कि रिकी पोंटिंग का क्वारंटीन खत्म होने के बाद उन्होंने टीम में उनकी शानदार वापसी के लिए जोरदार तरीके से स्वागत किया है. शॉ ने कहा है कि जब रिकी पॉटिंग खिलाड़ियों से बात करें तो बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ का म्यूजिक भी बजना चाहिए. शॉ इस दौरान रिकी पॉटिंग को मैदान में बॉस तो मैदान के बाहर दोस्त बता रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में शॉ ने पोंटिंग की भूमिका को लेकर बात कर रहे हैं. शॉ ने कहा है मुझे लगता है कि जब रिकी सर बोल रहे होते हैं, तो बैकग्राउंड में चक दे इंडिया फिल्म का गाना बजा देना चाहिए. क्योंकि जब वह बोलते हैं तो उसी फिल्म के शाहरुख खान की तरह लगते हैं.

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं,  दिल्ली कैपिटल्स के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं, अब देखना ये है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में वो किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें