नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी की सूची में टॉप-5 में सिर्फ एक भारतीय है. पहले स्थान में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन काबिज हुए हैं. उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली चौथे स्थान पर बने हुए हैं.

विलियमसन इससे पहले नंबर दो पर लुढ़क गए थे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ नंबर वन पर पहुंच गए थे. लेकिन अब स्मिथ अपने पहले वाले ही स्थान पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशेन तीसरे पायदान पर बरकरार हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पांचवें नंबर पर बने हुए हैं. छठवें नंबर रोहित शर्मा है.

कीवी टीम के कप्तान विलियमसन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के खिलाफ पहली इनिंग में 49 और दूसरी इनिंग में नॉटआउट 52 रन बनाए थे. उनके अब 901 रेटिंग प्वाइंटस हो गए हैं और उन्होंने इस मामले में स्टीव स्मिथ से 10 प्वाइंटस का फासला बना लिया है. विराट कोहली के 812 प्वाइंटस है. बता दें कि विलियमसन नवंबर 2015 में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने थे.

वहीं रोहित शर्मा (759) छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे (752) प्वाइंटस के साथ सातवें स्थान पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है और वे क्रमश: आठवें और 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के निकोलस हेनरी को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वे 10वें नंबर पर लुढ़क गए हैं. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दो स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर काबिज हुए हैं. रॉस टेलर तीन स्थानों के सुधार के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं. डेवन कॉन्वे 18 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 42वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

गेंदबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन करियर की बेस्ट रैंकिंग 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहली पारी में सात और दूसरी पारी में दो विकेट लिए थे. ऑलराउंडरों की रैकिंग में भारत के रविंद्र जडेजा फिर से नंबर दो पर खिसक गए हैं जबकि वेस्टइंडीज जेसन होल्डर नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं.

Read more –  UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’