स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज तो खत्म हो गई है, और अब टी-20 सीरीज शुरू होनी है जो 12 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिस पर सबकी नजर अब टिकी हुई है, टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और 3-1 से सीरीज अपने नाम की, इस सीरीज में आर अश्विन, अक्षर पटेल और रिषभ पंत जैसे खिलाड़ियों हीरो रहे या यूं कहा जाए कि सीरीज में गजब खेले, और पूरे सीरीज में सुर्खियों में बने रहे, रिषभ पंत में तो पिछले कुछ सीरीज से उनके खेल में गजब का निखार आया है, उसका नजारा जहां मैदान पर उनके खेल में विकेट के पीछे और बल्लेबाजी दोनों में दिखता है तो वहीं दूसरी ओर अब इसका फायदा उन्हें अपनी बल्लेबाजी में मिलने लगा है।
अभी हाल ही में आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. जहां इंडियन खिलाड़ियों को फायदा मिला है, खासकर अश्विन और पंत को टेस्ट रैंकिंग में उछाल भी मिला है, और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी हाल ही में टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन भी किया।
जानिए कहां होगा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल घमासान, अब आईसीसी ने किया ऐलान
आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 919 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं, जबकि इंडियन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं, ऋषभ पंत ने भी सात स्थानों की छलांग लगाई है, और सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों के रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस 908 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं, अश्विन को एक स्थान का फायदा हुआ है, आर अश्विन 850 प्वाइंट्स के साथ अब तीसरे से दूसरे पायदान पर आ गए हैं, टॉप 10 गेंदबाजों में भारत के जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं, बुमराह को हालांकि एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 10वें पायदान पर हैं।