चेन्नई। चेन्नई के चपॉक स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत चार टेस्ट मैच की सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली. कोहली की टीम ने मैच जीतने के लिए 482 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था. पूरी इंग्लिश टीम चौथे दिन में ही 164 रन पर ढेर हो गई. यह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत है. अब तीसरा टेस्ट (डे-नाइट) 24 फरवरी से मोटेरा में खेला जाएगा

जीत के हीरो रहे आर अश्विन

रविचंद्रन अश्विन को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज दिया गया. इस जीत में अश्विन ने बल्ले और गेंद दोनों से विरोधी टीम पर कहर बरपाया. पहली पारी में 43 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके बाद दूसरी पारी में शतक जड़ दिया और  53 रन देकर तीन विकेट भी चटकाए.

इसे भी पढ़े-IPL 2021 : इस टीम में हुआ बड़ा बदलाव, खिलाड़ी रिलीज के बाद किया यह काम…

पहली पारी में रोहित शर्मा के बल्ले से निकले 161 रनों ने भारत को मजबूती दी. साथ ही अजिंक्य रहाणे (67 रन) और ऋषभ पंत के अर्धशतकों (नाबाद 58) ने टीम इंडिया को पहली पारी में 329 रनों तक पहुंचाया.

इसे भी पढ़े-गजब, इस खिलाड़ी ने तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट के साथ ही शतक भी ठोका, बना दिया ये खास रिकॉर्ड

इंग्लैंड को पहली पारी में 134 रनों पर समेटने के बाद दूसरी पारी में अश्विन के शतक और कोहली के अर्धशतक की बदौलत टीम का स्कोर 286 रन तक पहुंचाया. और इंग्लैंड को 482 रनों का असंभव लक्ष्य दिया. अपने डेब्यू में अक्षर पटेल ने 60 रन देकर 5 विकेट झटके और टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 164 रनों पर समेट दिया.