नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है, इनमें सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन शामिल हैं. मेजबान टीम की तरफ से भानुका राजपक्षा ने डेब्यू किया है.
पहले वनडे में श्रीलंका टीम ( IND vs SL) की तरफ से अविष्का फर्नांडो और मिनोड भानुका बल्लेबाजी करने के लिए आए. वहीं टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर फेंका. 6 ओवर के बाद श्रीलंका ने 26 रन बना लिए है. भारतीय गेंदबाजों ने अभी एक भी विकेट नहीं चटकाए हैं. अविष्का फर्नांडो 20 और मिनोद भानुका 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. दीपक चाहर ने मैच का पहला मेडन ओवर डाला.
ईशान और सूर्य का वन-डे अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव ने वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया. वहीं ईशान के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. वह अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं. 23वें जन्मिदन के मौके पर उन्हें वन-डे डेब्यू करने का मौका मिला है. दोनों खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.
श्रीलंका टीम
अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका, भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, चरित असालांका, दासुन शनाका (कप्तान), वानेंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, इसरु उडाना, लक्षण संदाकन, दुष्मंता चमीरा.
देखिए वीडियो-
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
इसे भी पढ़े- VIDEO: चित्रकोट जलप्रपात में नहाने के दौरान डूबा सैलानी, कई घंटों से तलाश कर रही NDRF की टीम, परिवार में छाया मातम
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक