स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है, जहां सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी टीम इंडिया के नाम ही रहा, दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की पहली पारी 329 रन पर सिमट गई, टीम इंडिया की ओर से दूसरे दिन रिषभ पंत  77 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे, पारी में 7 चौका और 3 सिक्सर लगाया। पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 161 रन बनाए, पारी में 18 चौके और 2 सिक्सर लगाया, पहली पारी में शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके, पुजारा ने 21 रन बनाए, विराट कोहली खाता भी नहीं खोल सके, अजिंक्या रहाणे ने 67 रन की पारी खेली।

पहली पारी में इंग्लैंड की गेंदबाजी

पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो इंग्लैंड के गेंदबाजों में 4 विकेट मोइन अली ने निकाले, 3 विकेट ओली स्टोन ने हासिल किए, 2 विकेट लीच और एक विकेट जो रूट ने झटके।

पहली पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 134 रन पर ही ढेर हो गई, और इस तरह से टीम इंडिया ने पहली पारी में 195 रन की बढ़त हासिल की, पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों में बेन फोक्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए, पारी में 4 चौके लगाए, ओली पोप ने 22 रन की पारी खेली, बेन स्टोक्स ने 18 रन बनाए, जो रूट 6 रन, बनाकर आउट हुए, इस तरह से पहली पारी में इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

पहली पारी में टीम इंडिया की गेंदबाजी

पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट निकाले, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल दोनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट निकाले, मोहम्मद सिराज ने एक विकेट हासिल किया, कुलदीप यादव को कोई विकेट नहीं मिला।

दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी

दूसरे दिन के खेल में ही इंग्लैंड की भी पहली पारी सिमट गई और टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना शुरू कर चुकी है, दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं, और पहली पारी में बढत के आधार पर टीम इंडिया ने अबतक 249 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों में रोहित शर्मा 25 रन बनाकर अभी नाबाद हैं तो वहीं पुजारा 7 रन बनाकर नाबाद हैं, शुभमन गिल 14 रन बनाकर आउट हो गए  हैं।