स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में ही खेला जाएगा, लेकिन पिच अलग होगी, सरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया था और अपने आलोचकों को जवाब देते हुए 227 रन से मैच अपने नाम कर लिया था, और अब सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी इंग्लैंड की टीम ने एक दिन पहले ही अपने 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें चार बड़े बदलाव भी किए हैं।
इंग्लैंड ने किया 12 सदस्यीय टीम का ऐलान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है, सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं। तेज देंजबाज़ जोफ्रा आर्चर चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हैं, वहीं इंग्लैंड की बदलाव नीति के कारण विकेटकीपर जोस बटलर और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को आराम दिया गया है, इसके अलावा इंग्लैंड ने पहले टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर डोमिनिक बैस को भी दूसरे टेस्ट से बाहर रखा है।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मैच से एक दिन पहले कहा है कि हमने टीम में चार बदलाव किए हैं, मैं इस वक्त 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर रहा हूं, बेन फोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली स्टोन को टीम में शामिल किया गया है।
रूट ने ये भी बताया कि भले ही दूसरे टेस्ट के बाद जॉनी बेयरस्टो टीम के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन विकेटकीपर बेन फोक्स ही होंगे. हालांकि, जिन चार नए खिलाड़यों को टीम में शामिल किया गया है, उनमें बेन फोक्स का खेलना तय है।
बहरहाल इंग्लैंड के कप्तान ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपने 12 सदस्यीय टीम का ऐलान तो कर दिया है अब देखना ये है कि इस दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में इनमें से कौन सा एक खिलाड़ी बाहर रहता है।