स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज में तीन मुकाबले खत्म हो चुके हैं जहां सीरीज के पहले टेस्ट मैच में तो टीम इंडिया को शिकस्त मिली थी लेकिन फिर उसके बाद भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में शानदार अंदाज में जीत हासिल की, और अब सीरीज के चौथे टेस्ट मैच पर सबकी नजर है कि आखिर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में पिच किस तरह का व्यवहार करेगी, बल्लेबाजों की मददगार पिच होगी या फिर गेंदबाजों की मददगार पिच होगी।
इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन फोक्स ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से पहले पिच को लेकर बड़ी बात कही है, फोक्स ने कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि चौथे टेस्ट मैच में गेंद पहली ही बॉल से स्पिनर्स को मदद करेगी, फोक्स ने कहा लेकिन उनकी टीम इस चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।
इसे भी देखें- भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज विवाद में अब वेस्टइंडीज के इस दिग्गज का आया बड़ा रिएक्शन
फोक्स ने कहा है कि उन्हें पता चला है कि बीसीसीआई चौथे टेस्ट मैच के लिए ऐसी पिच बनाने जा रहा है, जिससे बल्लेबाजों को खुशी होगी, हालांकि फोक्स ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि गेंद पहली ही बॉल से टर्न लेगी।
टीम इंडिया की तारीफ
फोक्स ने टर्निंग ट्रैक में टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज और बल्लेबाजों की जमकर सराहना भी की है, फोक्स ने कहा है कि ‘जाहिर है, हम पूरी तरह से नाकाम हो गए, वे मुश्किल हालात थे, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला. उनके पास कुछ शानदार स्पिनर हैं और हमारे पास उनका कोई जवाब नहीं था. इसलिए मुझे लगता है कि आगे जाकर हमें बोर्ड पर बड़े रन टांगने के लिए कड़ा मुकाबला करना होगा।
परिस्थितियों के मुताबिक खेलने का तरीका ढूंढना होगा
फोक्स के मुताबिक हम जानते हैं कि हमें सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में क्या हासिल करना होगा, वो अपनी परिस्थियों को चरम सीमा तक ले जा रहे हैं, और हम जानते हैं कि ये गेंद पहले दिन से स्पिन करने वाली है, ये उन परिस्थियों में अच्छा खेलने का तरीका खोजने के बारे में है।