स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों 5 मैच की वनडे सीरीज चल रही है, जहां सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला गया, और सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में 9 विकेट से जीत हासिल की।

भारतीय टीम का पलटवार

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज में पहले वनडे मैच में तो भारतीय महिला टीम को करारी शिकस्त मिली थी लेकिन फिर सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने पलटवार किया और वापसी करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की।

इसे भी पढ़ें- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत, भारत को 6 रन से हराया, काफी रोमांचक रहा मैच, सीएम भूपेश ने भी मैच का उठाया आनंद

सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाज करते हुए साउथ अफ्रीका की पहली पारी महज 157 रन पर ढेर हो गई, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा 4 विकेट झूलन गोस्वामी को मिले, तो वहीं तीन विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ को मिला, 2 विकेट मानसी जोशी को मिला।

इसे भी पढ़ें- लो जी एक और विकेट गिरा, इस खूबसूरत स्पोर्ट्स एंकर से शादी करेंगे जसप्रीत बुमराह, डेट और जगह हुआ फाइनल, देखें Photos

158 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों स्मृति मंधाना ने 64 गेंद में 80 रन की नाबाद पारी खेली, पारी में 10 चौके और 3 सिक्सर लगाए, इसके अलावा पूनम राउत ने 89 गेंद में 62 रन की पारी खेली। और भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई।