नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस सूची में भारतीय टीम ने अपना दबदबा बरकार रखा है. पहले स्थान पर टीम इंडिया है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी दूसरे स्थान पर काबिज है. आईसीसी की वार्षिक अपडेट में टीम इंडिया को एक और न्यूजीलैंड को दो अंकों का फायदा हुआ है. भारत के अब 121, जबकि न्यूजीलैंड के 120 रेटिंग अंक हैं. तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के 109, जबकि चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के 108 रेटिंग अंक हैं.
हाल के मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2-1 से शिकस्त दी थी. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार 3-1 से जीत दर्ज की थी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने में सफल रही थी.
आईसीसी के मुताबिक, इस अपडेट में 2017-18 के परिणामों को हटा दिया गया है. साथ ही 2019-20 में खेले गए मैचों की अहमियत को आधा कर दिया गया है. इसमें मई 2020 के बाद खेले गए सभी मैचों के अंकों को 100 प्रतिशत रखा गया है, जबकि पिछले दो साल के मैचों के अंकों को 50 प्रतिशत किया गया है.
पाकिस्तान की टीम को तीन अंकों का फायदा हुआ, लेकिन वह पांचवें स्थान पर ही मौजूद है. वेस्टइंडीज की टीम को स्थान का लाभ हुा है. वह अब छठे स्थान पर पहुंच गई है. 2013 के बाद से वेस्टइंडीज की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया और श्रीलंका के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ किया, जिसका फायदा वेस्टइंडीज को हुआ है.
साउथ अफ्रीका एक पायदान फिसल गया है. वह सातवें स्थान पर पहुंच गई है. टेस्ट रैंकिंग के इतिहास में साउथ अफ्रीका की यह सबसे खराब रैंकिंग है. श्रीलंकाई टीम एक स्थान का नुकसान झेलकर वह आठवें पायदान पर हैं. बांग्लादेशी टीम को पांच अंकों का नुकसान हुआ है, लेकिन वह नौवें स्थान पर कायम है. दसवें स्थान पर मौजूद जिम्बाब्वे की टीम को आठ अंकों का फायदा हुआ है, लेकिन वह अभी भी बांग्लादेश से 11 अंक पीछे है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें