इंदौर। पूर्व भारतीय विकेटकीपर व बल्लेबाज नमन ओझा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. नमन ओझा आज इंदौर के होलकर स्टेडियम पहुंचे, जहां वो काफी भावुक भी हो गए और उनकी आंखों से आंसू भी छलक गए.
37 वर्षीय नमन ओझा ने कहा कि अब वो अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को आगे नहीं बढ़ा सकते, उनका कमर दर्द भी लगातार परेशान कर रहा है. जबकि परिवार को समय देने अब उनकी प्राथमिकता है. अपने करियर के दौरान साथ देने के लिए एमपीसीए, बीसीसीआई और साथी खिलाड़ियों और कोचों के अलावा आपने परिवार और दोस्तों का शुक्रिया कहा है.
इसे भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test : गेंदबाजी में कमाल के बाद अश्विन का शानदार शतक, कोहली ने जड़ा अर्धशतक, इतने रनों की मिली बढ़त…
मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के रहने वाले नमन ओझा टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट में भारत की तरफ से खेले थे. घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छे प्रदर्शन के दम पर उन्हें 2010 में टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. उस दौरे पर एक वनडे और दो टी-20 खेलने के बाद वे टीम से बाहर हो गए.
इसे भी पढ़ें- चेन्नई टेस्ट में अश्विन की फिरकी का चला जादू, झटके 5 विकेट, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
उन्होंने वनडे में 1 और दो टी-20 में 12 रन बनाए. इसके 4 साल बाद इंडिया-ए के ऑस्ट्रेलिय़ा दौरे पर लगातार दो दोहरे शतक लगाने के बाद उन्हें 2015 में भारत के श्रीलंका दौरे पर टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि यह उनका पहला और इकलौता टेस्ट ही साबित हुआ. टेस्ट में उन्होंने 56 रन बनाए थे. इसके अलावा 4 कैच भी लपके थे.