स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-14 में बुधवार का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. पंजाब किंग्स की मजबूत बल्लेबाजी चेन्नई की मुश्किल पिच पर फेल रही. सनराइजर्स के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया. पंजाब किंग्स को महज 120 रन पर ढेर कर दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगातार तीन मैच में हार के बाद पहली जीत दर्ज की. सनराजइर्स ने ये मैच 9 विकेट से जीता.

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज फेल

मुकाबला चेन्नई की मुश्किल पिच पर था, जहां पंजाब किग्स की टीम ने सनराइजर्स के गेंदबाजों के सामने महज 120 रन पर ही 19.4  ओवर में ढेर हो गई. पंजाब किंग्स की ओर से लोकेश राहुल ने 4 रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 22 रन बनाए. क्रिस गेल ने 15 रन की पारी खेली. निकोलस पूरन का एक बार फिर से खाता नहीं खुला. दीपक हुड्डा भी 13 रन बनाकर आउट हो गए. मोइसिस हेनरिक्स ने 14 रन बनाए. शाहरुख खान भी 17 गेंद में 22 रन ही बना सके. पारी में दो सिक्सर लगाए. इस तरह से पंजाब किंग्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 121 रन का टारगेट सेट कर सकी.

इसे भी पढ़ें- IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार तीसरी जीत, अब केकेआर को किया पस्त

सनराइजर्स की गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदाराबाद के गेंदबाजों की बात करें, तो 3 विकेट खलील अहमद ने हासिल किए. अभिषेक शर्मा को दो विकेट मिले. एक विकेट भुवनेश्वर कुमार ने किए 3 ओवर में 16 रन खर्च किए. सिद्धार्थ कौल एक विकेट और राशिद खान ने भी एक विकेट लिया.

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों की बात करें, तो 18.4 ओवर में ही एक विकेट खोकर 121 रन बना दिए. कप्तान डेविड वॉर्नर ने 37 गेंद में 37 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो 56 गेंद में 63 रन नाबाद बनाने में कामयाब रहे. बेयरस्टो ने अपनी इस पारी में 3 चौका और 3 सिक्सर लगाए. इसके अलावा इस मैच में केन विलियम्सन को भी सनराइजर्स की टीम ने मौका दिया था. केन विलियिम्सन ने भी 19 गेंद में 16 रन बनाए कोई विकेट नहीं.

पंजाब किंग्स की गेंदबाजी

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की बात करें, तो फैबियन एलेन ने एक विकेट हासिल किया. इसके अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें