स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल फैंस के लिए अच्छी खबर है, आईपीएल 2021 की शुरुआत कब से होगी और कब तक ये टूर्नामेंट चलेगा, वो तारीख आ गई है, बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है.
बीसीसीआई ने बयान जारी कर जो जानकारी दी है उसके मुताबिक आईपीएल सीजन-14 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रहा है, और 30 मई तक खेला जाएगा, आईपीएल संचालन परिषद ने पूरे कार्यक्रम की घोषणा की, इस बार के टूर्नामेंट में खास बात ये भी है कि इस बार पूरे टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होंगे, पिछला सीजन कोरोना काल की वजह से यूएई में कराया गया था।
जानिए कहां-कहां होंगे मुकाबले
आईपीएल सीजन-14 के मुकाबले इस बार अहमदाबाद, बंग्लुरू, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के मैदानों में आयोजित कराए जाएंगे।
आईपीएल सीजन-14 का पहला मुकाबला
आईपीएल सीजन-14 का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को चेन्नई में गत विजेता मंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच खेला जाएगा, इसके अलावा 30 मई को आईपीएल का फाइनल घमासान अहमदाबाद के नरेंन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, अहमदाबाद में ही प्ले ऑफ के भी मुकाबले खेले जाएंगे.
आईपीएल लीग के 56 मुकाबलों में से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बंग्लुरू के बीच 10-10 मैच आयोजित किए जाएंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली 8-8 मैच की मेजबानी करेंगे, इस बार किसी भी टीम का घरेलू मैदान नहीं होगा, सभी टीम लीग चरण में 6 में से चार स्थान पर खेलेंगी.
दर्शकों को लेकर क्या ?
इस बार आईपीएल के शुरुआती मुकाबले दर्शकों के बिना कराए जाएंगे, और टूर्नामेंट में दर्शकों को शामिल करने का फैसला इसके बाद के मैचेस में किया जाएगा.