नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के तारीखों का इंतजार खत्म हो गया है. बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल का शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. पहला मैच 9 अप्रैल को गत विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को खेला जाएगा.

इस बार पंजाब, हैदराबाद, राजस्थान को मेजबानी का मौका नहीं मिला है. यह टूर्नामेंट 52 दिन तक चलेगा. आईपीएल के कुल 60 मुकाबले छह शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे. फाइनल और प्ले-ऑफ के मैच अहमदाबाद में होंगे.

इसे भी पढ़े-BIG BREAKING : शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम की बढ़ाई गई सुरक्षा, क्यूआरटी टीम को किया सतर्क, जानिए वजह…

टूर्नामेंट में दोपहर के मुकाबले 3:30 से शुरू होंगे, जबकि शाम के मैच 7:30 से खेले जाएंगे. सबसे बड़ी बात इस बार का टूर्नामेंट भी पिछले सीजन की तरह दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे और फैंस की एंट्री पर बाद में कोई फैसला लिया जाएगा.

देखिए पूरा शेड्यूल