स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-14 की तारीख आ चुकी है, 9 अप्रैल से आईपीएल का महासंग्राम शुरू होगा, जो 30 मई तक चलेगा, जिसे लेकर अब चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो चुका है, और अब आईपीएल को लेकर बड़ा बयान देकर इंग्लैंड के क्रिकेटर जोश बटलर भी सुर्खियों में आ गए हैं।

दरअसल सूत्रों की मानें तो ब्रिटिश मीडिया ने दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से बाहर रहने की संभावना के चलते बटलर की काफी आलोचना की थी और उन पर आईपीएल में पैसों के लिए खेलने का आरोप भी लगाया है, जिसके बाद बटलर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए ब्रिटिश मीडिया के आरोपों को गलत बताया है और सफाई देते हुए कहा है कि इस तरह की कोई बात नहीं हुई है, साथ ही कहा है कि दूसरे खिलाड़ियों का उन्हें नहीं पता लेकिन उनकी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की घोषणा से पहले आईपीएल में भागीदारी हो गई थी.

जानिए कहां होगा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल घमासान, अब आईसीसी ने किया ऐलान 

बटलर ने ये कहा कि आईपीएल से तारीखों का टकराव होने पर कुछ खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट छोड़ सकते हैं, बटलर के मुताबिक सभी लोग आईपीएल के फायदे के बार में जानते हैं और ये बड़ा टूर्नामेंट है और इससे काफी कमाई तो होती ही है साथ ही अनुभव भी मिलता है, शेड्यूल कठिन है और इसमें संतुलन नहीं हो सकता, फिर भी ईसीबी और खिलाड़ी संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं इस बार इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेंगे।

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग जारी, फायदे में अश्विन, पंत, पढ़िए पूरी खबर 

गौरतलब है कि जोश बटलर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच केबाद अपने देश वापस लौट गए थे, और अब एक बार फिर से वो लिमिटेड ओवर के क्रिकेट सीरीज के लिए वापस भारत आ चुके हैं, और अब वो आईपीएल में खेलने के बाद ही स्वदेश लौटेंगे, बता दें कि जोश बटलर राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे हैं.