Sports Desk: भारतीय टीम इस समय अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों की चोट से परेशान है. इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर ऋषभ पंत और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का नाम शामिल है. राहुल हाल ही में आईपीएल के मौजूदा सत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे.
लखनऊ के कप्तान राहुल की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें मैदान से सपोर्ट स्टाफ के कंधे के सहारे बाहर जाना पड़ा था और बाद में वह 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर जांघ की सर्जरी की जानकारी देते हुए लिखा था कि मेरा अभी-अभी ऑपरेशन हुआ है जो सफल रहा. चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मैं सहज रहा रहूं और सब कुछ सुचारू रूप से संपन्न हो.
सर्जरी के बाद अब राहुल की पहली तस्वीर सामने आई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की है. पहली फोटो में वह सड़क पर बैसाखी (वॉकर) के सहारे चलते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी पत्नी आथिया शेट्ठी के साथ दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, राहुल को पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 2-3 महीनों के समय लगेगा.
बता दें कि, मैदान पर चोटिल होने के बाद मुंबई में हुए स्कैन के बाद पता चला था कि राहुल के जांघ में चोट आई है, जिसके लिए उनको जल्द से जल्द सर्जरी करानी होगी. इसके बाद उन्होंने खुद को आईपीएल के बचे हुए मैचों और जून में होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से भी बाहर कर लिया था.
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने राहुल की जगह ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को टीम को कप्तान नियुक्त किया है. साथ ही उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर फ्रेंचाइजी ने अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को टीम में शामिल किया है. लखनऊ फिलहाल प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. टीम 12 में से छह मैच जीत चुकी है और 13 अंकों के साथ अक तालिका में चौथे पायदान पर है.
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी डब्ल्यूटीसी के फाइनल के लिए राहुल की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भारतीय टीम में चुना है. डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा.
- 2025 के लिए RJD तैयार कर रही खास प्लान, बैठक के बाद मनोज झा का बड़ा बयान, कहा- सिर्फ सत्ता नहीं बहुत कुछ बदलने वाला है…
- अंबिकापुर में खपा रहा था यूपी की अंग्रेजी शराब, भारी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड की शराब के साथ युवक गिरफ्तार
- दिग्गज नेताओं की वजह से अटकी जिला अध्यक्षों की सूची? पूर्व विधायक का तंज- जो लूट रहे, उन्हें मिल रहा पद
- Jharkhand: कल्पना सोरेन को मिली नई जिम्मेदारी, बनीं महिला और बाल विकास समित की सभापति
- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन, महंगाई भत्ता बढ़ाने समेत ये हैं प्रमुख मांगें
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक