स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में चल रहे पहले टेस्ट मैच में 2 दिन का खेल खत्म हो गया है और 2 दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम मजबूत पोजीशन पर पहुंच गई है, इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में दो दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 555 रन बना लिए हैं।
पहली पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के कमाल की बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला तो वहीं बेन स्टोक्स ने भी आक्रामक पारी खेली जिसकी बदौलत दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम पहली पारी में एक मजबूत स्कोर तक पहुंच गई है।
अभी भी डॉम बेस 28 रन और और जैक लीच 6 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि जेम्स एंडरसन बल्लेबाजी के लिए बाकी हैं।
इंग्लैंड की ओर से अब तक खेले गए मुकाबले में पहली पारी में बल्लेबाजी में जो रूट ने सबसे ज्यादा 218 रन बनाए इसके लिए 377 गेंद का सामना किया 19 चौके लगाए हैं पारी में और 2 सिक्सर भी जड़े, इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 118 गेंद में ही 82 रन ठोक दिए हैं पारी में 10 चौके और तीन सिक्सर जड़े, तो वहीं सिबली ने 87 रन बनाए हैं इसके अलावा बटलर ने 30 रन की पारी खेली है 34 रन ओली पोप ने बनाए हैं, और इस तरह से इंग्लैंड की टीम ने 2 दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए मजबूत पोजीशन पर पहुंच गई है।
पहली पारी में इंडियन गेंदबाज
पहली पारी में इंडियन गेंदबाजों की बात करें तो इंडियन गेंदबाजों में इशांत शर्मा ने दो विकेट निकाले, जसप्रीत बुमराह ने भी दो विकेट हासिल किए रविचंद्रन अश्विन को भी दो विकेट मिले शहबाज नदीम ने भी दो विकेट लिए हालांकि वाशिंगटन सुंदर को कोई विकेट नहीं मिला और रोहित शर्मा ने भी 2 ओवर गेंदबाजी की और यह भी कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।
अब इंडियन बल्लेबाजों पर है दारोमदार
गौरतलब है कि दो दिन का खेल खत्म हो गया है और दो दिन तक लगातार इंग्लैंड के बल्लेबाज ही बल्लेबाजी करते रहे अभी भी दो विकेट पहली पारी में इग्लैंड के बाकी हैं, जबकि इंग्लैंड एक बड़े स्कोर की ओर पहुंच चुका है, ऐसे में अब इस टेस्ट मैच में पूरा दारोमदार इंडियन बल्लेबाजों पर रहेगा, क्योंकि इंडियन बल्लेबाजों को पहली पारी में दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करना होगा, और इंग्लैंड के इस विशाल स्कोर का जवाब एक बड़े स्कोर के साथ देना होगा तभी इंडियन बल्लेबाज ये टेस्ट मैच बचा सकेंगे।