स्पोर्ट्स डेस्क- आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने जगह बनाई है और अब इन दोनों ही टीमों के बीच फाइनल घमासान खेला जाएगा, जिसे लेकर पिछले कुछ दिन से सुर्खियों को बाजार गर्म था, कोई इंग्लैंड के लॉर्ड्स में कह रहा था तो कोई दूसरा मैदान, लेकिन अब इन सभी कयासों के बाजार पर आईसीसी ने विराम लगा दिया है, और ऐलान कर दिया है कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल घमासान कहां खेला जाएगा।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल घमासान
आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल घमासान को लेकर आईसीसी ने ऐलान किया है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा, मुकाबला साउथंपटन के रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें- 11 मार्च से शुरू होगा टी10 टूर्नामेंट, छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान बने श्रीमंत झा
दरअसल आईसीसी और ईसीबी ने कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए साउथम्पटन में फाइनल मैच कराने का फैसला किया है, आईसीसी ने बयान जारी कर कहा है कि आईसीसी बोर्ड ने ईसीबी के साथ कई विकल्पों पर चर्चा की है, जिसके बाद कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए हमने साउथम्पटन में बायो बबल बनाकर फाइनल मैच के आयोजन का फैसला किया है।
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग जारी, फायदे में अश्विन, पंत, पढ़िए पूरी खबर
आईसीसी के मुताबिक ‘साउथम्पटन में ट्रेनिंग के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधा तो मिलती ही है, साथ ही दोनों टीमों को ट्रेनिंग की सबसे अच्छी सुविधा मुहैया करवाने के लिए और कोरोना वायरस के खतरे से बचाव के लिए हमारे पास साउथम्पटन से अच्छा कोई विकल्प हो ही नहीं सकता था।