नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से पहले सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर बीते दिनों धोनी की बौद्ध भिक्षु वाली तस्वीर वायरल हुई थी. अब उनका मलिंगा अवतार देखने को मिला है. उनकी मलिंगा लुक वाली तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
इसे भी पढ़ें- इन 5 क्रिकेटर्स ने स्पोर्ट्स एंकर से की है शादी, प्यार का चढ़ा परवान, फिर लिए सात फेरे
धोनी का लुक देख फैंस नाराज
सोशल मीडिया पर धोनी का मलिंगा वाला लुक तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर नहीं आ रहे हैं. इस बार धोनी की ‘मलिंगा’ लुक वाली हेयरस्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. इस फोटो को लेकर फैंस पूछ रहे हैं कि आखिर ये तस्वीर क्यों ? इसे डिलीट करने की मांग की जा रही है.
धोनी का मलिंगा अवतार
महेंद्र सिंह धोनी की मलिंगा हेयरस्टाइल वाली इस तस्वीर को ट्विटर पर ‘#CWC11Rewind हैंडल से शेयर किया गया. फोटो के साथ कैप्शन दिया गया कि हेलिकॉप्टर शॉट्स, स्लिप कैच, डिपिंग यॉर्कर, वह सब कुछ कर सकते हैं. यह रहे एमएस मलिंगा.
Dipping yorkers. Slip catches. Helicopter shots. He can do it all…
Presenting MS Malinga.#CWC11Rewind pic.twitter.com/89WxAtmZvy
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 15, 2021
पहले दिखा था बौद्ध भिक्षु अवतार
इससे पहले धोनी ने आईपीएल 2021 के एक एड के लिए बौद्ध भिक्षु का अवतार लिया था. अपने इस वीडियो में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को लालची कह रहे हैं. इस वीडियो में रोहित की एक कहानी बच्चों को सुनाते दिख रहे हैं. वीडियो में धोनी कहते हैं, ‘ये हिटमैन रोहित की कहानी है. एक बार शेर के मुंह खून लग गया. पांच बार जीतने के बाद भी उसका पेट नहीं भरा है. आईपीएल का नया मंत्र है, अगर लालच से जीतने की भूख बढ़ती है, तो लालच कूल है.
10 अप्रैल को आईपीएल का पहला मैच
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. हालांकि आईपीएल 2020 में चेन्नई का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. आईपीएल के इतिहास में पहली बार चेन्नई प्ले ऑफ में नहीं पहुंच सकी थी. आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच 10 अपैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा.
इसे भी पढ़ें- आईपीएल से पहले डेविड वॉर्नर की धमाकेदार पारी, मार्श कप में जड़ा शानदार शतक