नई दिल्ली। भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान और फर्राटा धावक मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर का कोरोना से निधन हो गया. निर्मल मिल्खा 85 वर्ष की थीं. वह पंजाब सरकार में खेल निदेशक (महिला) थीं. मोहाली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. पति मिल्खा सिंह अस्पताल में भर्ती होने के कारण उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके.
निर्मल कौर के निधन की जानकारी देते हुए उनके परिवार की ओर से कहा गया कि ‘हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि निर्मल मिल्खा सिंह का आज शाम 4 बजे कोविड के चलते निधन हो गया.’ परिवार ने कहा कि पंजाब सरकार में महिला खेल निदेशक और भारतीय महिला राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान रहीं निर्मल जी ने अंत तक कोरोना के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी. वह मिल्खा परिवार की रीढ़ की हड्डी थीं.
बता दें कि निर्मल कौर का जन्म 8 अक्टूबर 1938 को पाकिस्तान के शेखपुरा में हुआ था. वह तीन अलग-अलग मौकों पर पंजाब वॉलीबॉल टीम की कप्तान थीं. 1955 में वह भारत वॉलीबॉल टीम के हिस्से के रूप में श्रीलंका के दौरे पर भी गईं, यहीं पर उनकी मुलाकात मिल्खा सिंह से हुई थी. फिर दोनों ने 1962 में शादी कर ली. उनके परिवार में बेटा जीव मिल्खा और एक बेटी है. बेटी मोना मिल्खा सिंह न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन हॉस्पिटल सेंटर में डॉक्टर है.
मिल्खा सिंह अस्पताल में भर्ती
भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह का इलाज चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में चल रहा है. वे कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. हाल ही में अस्पताल ने मिल्खा सिंह की तस्वीर भी जारी की थी. फिलहाल मिल्खा सिंह आईसीयू में भर्ती हैं.
read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक