स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज को कौन नहीं जानता है, एक लंबे अर्से से भारतीय महिला टीम की कमान संभाल रही हैं, सफल सलामी बल्लेबाज हैं, तो वहीं भारतीय महिला टीम की एक मजबूत आधार स्तंभ भी हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला गया जहां भारतीय महिला टीम को साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से हरा दिया, इस मैच में भारतीय महिला टीम ने 178 रन का टारगेट सेट किया था जिसे साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने महज 40.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इसे भी पढ़े- यहां पढ़िए आईपीएल 2021 की कब से हो रही है शुरुआत, कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले ?
भारतीय महिला टीम की ओर से मिताली राज ने सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली. हलांकि मिताली राज की ये पारी भारतीय महिला टीम को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हो पाई. लेकिन इस वनडे मैच में उतरने के साथ ही मिताली राज ने जरूर कमाल कर दिया.
मिताली राज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में मैदान में उतरने के साथ ही सनत जयसूर्या को वनडे क्रिकेट में सबसे लंबे करियर के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
मिताली राज ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के चौथे दशक का आज पहला मुकाबला खेला, साल 1999 में वनडे में डेब्यू करने वाली मिताली राज हर दशक में क्रिकेट खेलतीं आ रही हैं, अब मिताली राज का इंटरनेशनल करियर 21 साल 254 दिन का हो गया है.
वहीं जयसूर्या ने 21 साल 184 दिन तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था, मिताली से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं.