नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में लगातार अपना दूसरा मेडल अपने नाम कर लिया. शनिवार को कुओर्ताने गेम्स में उन्होंने चार दिन में दूसरी बार ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़कर भालाफेंक स्पर्धा में सत्र का पहला गोल्ड मेडल हासिल किया.
टोक्यो ओलंपिक के बाद ये पहला इवेंट है जब 24 साल के जेवलिन थ्रोअर को गोल्ड मेडल मिला. शनिवार को पानीपत के नीरज चोपड़ा ने रिकॉर्ड 86.69 मीटर दूर भाला फेंका और उनकी बराबरी कोई नहीं कर पाया. इससे पहले फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी गेम्स में नीरज ने 89.30 मीटर दूर फेंककर सिल्वर मेडल जीता था.
बता दें कि त्रिनिदाद एवं टोबैगो के 2012 के ओलंपिक चैंपियन केशोर्न वालकॉट 86.64 मीटर के साथ दूसरे, और एंडरसन पीटर्स 84.75 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे. नीरज की इस उपलब्धि पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट ने बधाई दी है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें