स्पोर्ट्स डेस्क- टेनिस के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है, नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब एक बार फिर से अपने नाम कर लिया है।
फाइनल में नोवाक जोकोविच का सामना रूस के डेनिल मेदवेदेव से था, जहां पूरे मैच में मेदवेदेव से नोवाक आगे रहे, सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मेदवेदेव को फाइनल घमासान में 7-5, 6-2, 6-2 से हराकर मैच अपने नाम किया। फाइनल घमासान एक घंटा 53 मिनट तक चला।
टेनिस में वर्ल्ड के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ये लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है, तो वहीं ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब 9वीं बार अपने नाम किया है, नोवाक जोकोविच के टेनिस करियर का ये 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।