Priya Malik wins Gold Medal in Wrestling: मीरबाई चानू ने शनिवार को ही टोक्यो ओलिंपिक-2020 में देश को रजत पदक दिलाया था और इतिहास रचा था. प्रिया मलिक की सफलता ने भी देश को गर्व करने का मौका दिया है.  भारत की पहलवान प्रिया मलिक ने हंगरी में हो रही विश्व कैडेट चैंपियनशिप (World Cadet Wrestling) में गोल्ड मेडल जीत लिया है.

विश्व कैडेट चैंपियनशिप में भारत के हाथों बड़ी सफलता लगी है. भारत की महिला खिलाड़ी प्रिया मलिक ने हंगरी में आयोजित की जा रही इस चैंपियनशिप में महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. प्रिया ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

पहले भी जीते है कई मैडल

  • प्रिया 2019 में पुणे में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक
  • 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक
  • 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.
  •  प्रिया ने साल 2020 में हुए राष्ट्रीय स्कूल खेलों में स्वर्ण जीता था.