नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की है. प्रैक्टिस मैच में बेहतरीन अर्धशतक जमाया है. इससे पहले रिषभ पंत और शुभमन गिल का बला चला. दोनों ने तूफानी पारी खेलकर फैंस को एक अच्छा संकेत दिया है.
स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की बैटिंग का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जटेजा ताबड़तोड़ शार्ट्स लगा रहे हैं. जडेजा ने इस मैच में 54 रन बनाने के लिए 76 गेंदों का सामना किया. इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर दो विकेट झटके.
.@imjadeja gets to his half-century (54* off 76) as play on Day 3 of the intra-squad match simulation comes to end.@mdsirajofficial is amongst wickets with figures of 2/22.#TeamIndia pic.twitter.com/3tIBTGsD3L
— BCCI (@BCCI) June 13, 2021
इस मैच में अब तक ज्यादातर बल्लेबाजों का ही बोलबाला देखने को मिला है. मैच के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तूफानी बल्लेबाजी कर महज 94 गेंदों में नाबाद 121 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उनके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 135 गेंदों का सामना करने हुए 85 रन बनाए. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में ईशांत शर्मा ने बेहतरीन लाइन लेंथ के साथ बॉलिंग करते हुए 36 रन देकर तीन विकेट झटके थे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से मैच
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच 18 से 22 जून तक एजिस बाउल के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए कई पूर्व दिग्गजों की मानें तो कीवी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का फायदा फाइनल में मिल सकता है. न्यूलीलैंड की टीम ने रविवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर 22 साल बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की, वहीं इंग्लैंड को पिछले सात सालों में पहली बार घरेलू मैदान पर शिकस्त झेलनी पड़ी.
read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक