सत्यपाल सिंह,रायपुर। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मंगलवार को भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैच का रोमांच देखने ही बनता था. आखिरी समय तक दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला. अब तक हुए क्रिकेट मैच की अपेक्षा आज स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. प्रदेश भर से देखने आए दर्शक बेसब्री से मैच का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इंग्लैंड लीजेंड्स का बेहतरीन प्रदर्शन और पहाड़ जैसा स्कोर देखकर एक पल के सहम गए. जब इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ियों की तूफानी बल्लेबाजी देखी, तो दर्शकों ने कहा अभी तो पिक्चर बाकी है मेरे दोस्त.

इंग्लैंड के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग कुछ ही ओवर के भीतर आउट हो गए. जिससे दर्शक अंदर ही अंदर हिल गए, लेकिन स्टेडियम से दर्शक टॉस से मस नहीं हुए, बल्कि खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. बीच-बीच में कई बार खिलाड़ियों ने अच्छी साझेदारी की.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत, भारत को 6 रन से हराया, काफी रोमांचक रहा मैच, सीएम भूपेश ने भी मैच का उठाया आनंद, VIDEO

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल भी मैच देख रहे थे. जैसे दर्शक अपने चेयर से चिपके रहे. वैसे ही भारतीय बल्लेबाजों ने भी सीएम भूपेश बघेल को बैठने पर मजबूर कर दिया. भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले से निकल रहे चौके-छक्के के बीच सीएम के चेहरे पर उत्साह देखते ही बन रहा था. सीएम अपने आप को रोक नहीं पाए और एक दर्शक की भांति टीम का उत्साहवर्धन करते रहे. बीच-बीच में ताली बजाते और ठहाके लगाते नजर आए.

भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज: भारतीय महिला टीम ने किया पलटवार, दूसरे वनडे में दी करारी शिकस्त 

वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि आज के मैच के रोमांच का स्तर क्या था ? सीएम ने दर्शकों के साथ बैठकर मैच का आनंद उठाया. अंतिम समय में मैच काफी रोमांचक रहा. सीएम भूपेश अंतिम क्षण तक रुके और चौके-छक्के पर ठहाके लगाते दिखे.

क्रिकेट मैच ख़त्म होने के बाद दर्शक निराश नहीं, बल्कि उत्साहित दिखे. दर्शकों ने कहा कि खेल में हार जीत एक प्रक्रिया है. सचिन-सहवाग ने थोड़ा निराश किया, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने चमत्कार कर दिया. मैच फुल पैसा वसूल था. इसलिए इंडिया मैच हार गया, लेकिन दर्शकों के लिए मैच जीता है. इसलिए इंडिया मैच हारकर भी जीत गया.