रायपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आज फाइनल मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच होगा. उससे पहले सचिन तेंदुलकर ने रोड सेफ्टी को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते दिख रहे हैं. जनता को संदेश दे रहे हैं कि बाइक चलाते समय हेलमेट और सड़क सुरक्षा का नियम कितना जरूरी है. इसलिए फाइनल मैच देखने आ रहे लोग हेलमेट पहनकर जरूर आएं.
इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में वीडियो जारी किया है. उसमें वेस्टइंडीज लीजेंड्स के कप्तान ब्रायन लारा भी है. सचिन बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना कितना जरूरी है, उसका जिक्र करते हुए लोगों को जागरूकता का संदेश दे रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
सचिन- कहते हैं कि रायपुर में रोड सेफ्टी सीरीज के लिए आए हुए हैं. जिस होटल में ठहरे हैं, बहुत बड़ा है. हम इसलिए खुशनसीब है, क्योंकि हमारे पास स्कूटर है. तभी पीछे से वेस्टइंडीज लीजेंड्स के कप्तान ब्राउन लारा पहुंच जाते है.
लारा- कहते हैं कि अरे सचिन चलो एक चक्कर लगाकर आते हैं.
सचिन- हां चलो, लेकिन तुम्हारा हेलमेट कहां है ?
लारा- मुझे भी हेलमेट पहनना है.
सचिन- हां बिल्कुल, चलो हेलमेट लेते हैं. मेरे क्रिकेट का हेलमेट किसने रखा है, मुझे बाइक का हेलमेट दे दो. सचिन संदेश देते हुए कहते हैं कि बाइक चलाने वाले के साथ ही पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना जरूरी है. दोनों की लाइफ महत्वपूर्ण है.
लारा- चलो सचिन
सचिन- हां चलो
फिर दोनों स्कूटी पर हेलमेट लगाकर राइड पर निकल जाते हैं. वीडियो के आखिरी में संदेश दिया गया है कि बाइक चलाते समय चालक और पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- Road Safety World Series: इंडिया और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच फाइनल मैच आज
फाइनल मुकाबला आज
बता दें कि नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेला जा रहा है. जिसका आज इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच फाइनल मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा.
View this post on Instagram