रायपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज युवराज सिंह का बल्ला चला. सिर्फ 21 गेंद में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. 52 गेंद पर नाबादा 52 रन की पारी खेली. एक ही ओवर में 6 छक्के भी जमाए. इस धमाकेदार पारी की बदौलत इंडिया लेजेंड्स दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के खिलाफ 204 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. सचिन तेंडुलकर ने भी 60 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. इसके बाद आए बल्लेबाजों को गेंद सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने में कोई परेशानी नहीं हुई.

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन बनाए. टीम के लिए सचिन तेंदुलकर ने 37 गेंद पर 60 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया. सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 6 रन पर कैच आउट हो गए.

युवराज सिंह ने 22 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके लगाए. युवराज ने 21 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने जेंडर डी ब्रूइन के ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए.

बद्रीनाथ ने 34 गेंद पर 42 रन बनाए. इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए. यूसुफ पठान ने 10 गेंद पर 23 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए.  मनप्रीत गोनी ने 16 रन की पारी नाबाद पारी खेली.