स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की. शर्मा ने अपनी तूफानी पारी का नजारा पेश किया. अपनी इस बल्लेबाजी से जमकर अपने फैंस का मनोरंजन भी किया. रोहित शर्मा ने 34 गेंद में ही 64 रन की पारी खेल दी. अपनी इस पारी में 4 चौका और 5 सिक्सर उड़ाए. टीम इंडिया को सीरीज के अहम मुकाबले में एक तूफानी शुरुआत दी, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 225 के टारगेट तक पहुंच सकी.
टी-20 क्रिकेट में रोहित का रिकॉर्ड
टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा की कमाल की बल्लेबाजी जारी है. मैच दर मैच वो कमाल की पारियां खेल रहे हैं. जिसकी बदौलत वो कई रिकॉर्ड भी अपने नाम करते जा रहे हैं. अब इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया है. इंटरनेशनल टी-20 क्रिेकेट में शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम
मार्टिन गुप्टिल के नाम 99 इंटरनेशनल टी-20 मैच में 2839 रन है, जबकि अब रोहित शर्मा ने नाम 111 मैच में 2864 रन हो गए हैं. इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली का नाम है. टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. टीम इंडिया के कप्तान कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन हजार से ऊपर रन बना चुके हैं.
4 शतक का कारनामा
हलांकि रोहित शर्मा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने का कारनामा कर चुके है.
इसे भी पढ़ें- टी-20 सीरीज में टीम इंडिया चैंपियन, आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रन से हराया